लोकसभा चुनाव 2019: VVPAT की पर्चियों गिनती के लिए बना अलग टेबल

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है। मतगणना में इस बार प्रत्येक लोकसभा के हर विधानसभा क्षेत्र की पांच बूथों की वीवीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान ईवीएम के मतों से किया जाएगा। प्रक्रिया को लेकर परिणामों में देर होने की संभावना जताई जा रही है। वीवीपैट की पर्चियों की गणना के लिए अलग से टेबल बनाया गया है। अधिकारियों का दावा है कि इस प्रक्रिया में एक से दो घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा।
विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी वीवीपैट की गिनती कराई जाएगी। विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा के एक बूथ में वीवीपैट की गिनती हुई थी। जबकि लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र के 5-5 बूथों में वीवीपैट की गिनती होगी। इस प्रकार 11 लोकसभा के 450 बूथों में वीवीपैट की गिनती की जाएगी।
निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना में हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गिनती होगी। ईवीएम में डाले गए मतों में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है, यह प्रमाणित करने के लिए गणना की जाएगी। वीवीपैट का इस्तेमाल मतदान के दौरान डाले गए वोट वास्तविक प्रत्याशी को मिले हैं अथवा नहीं, यह मतदाता को सुनिश्चित कराने के मकसद से किया गया है।
मतगणना के बाद चुनाव में उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट को रिकॉर्ड के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके लिए मतगणना के तत्काल बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील किया जाएगा। सील करने के दौरान मौजूद अभिकर्ताओं के दस्तखत भी लिए जाएंगे। ईवीएम और वीवीपैट के साथ सभी दस्तावेजों को भी सील किया जाएगा।
चयनीत वीवीपैट का मिलान करने में मतगणना में ज्यादा समय नहीं लगेगा, इसके लिए गणना करने वाले कर्मियों को इसमें अलग से लगाया जाएगा। वीवीपैट की पर्चियों की गणना के लिए अलग से टेबल बनाया जाएगा। गणना के बाद संबंधित ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी किया जाएगा। इस प्रक्रिया में गणना एजेंटों को वीवीपैट से निकली पर्चिंयों को दिखाकर कुल मतों से मिलान कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 450 बूथों के वीवीपैट मशीन रेण्डम आधार पर चयन किए जाएंगे। इसकी पर्ची निकालकर गिनती पूरी की जाएगी। अफसरों के मुताबिक पर्चियों की गणना के लिए मतगणना के दौरान एजेंटों और प्रत्याशियों के सामने लाटरी से वीवीपैट का चयन किया जाएगा।
आधे घंटे में पूरी होगी डाक मतपत्रों की गिनती
मतगणना की तैयारी को लेकर बताया गया है कि सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। पहले डाक मतों की गिनती आधे घंटे में पूरी की जाएगी। आधे घंटे में यदि डाक मतपत्रों की गिनती खत्म नहीं भी होती है तो इसे बीच में रोककर ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। अंतिम नतीजे घोषित करने से पहले फिर से डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। मतगणना हॉल में अलग से आरओ स्तर के अधिकारी डाक मतपत्रों की गिनती करेंगे। उसके बाद मिले डाक मतपत्रों को गणना में शामिल नहीं किया जाएगा। आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू की जाएगी।
डाक मतपत्रों का होगा यूआर कोड स्कैनिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से 17 हजार 223 सेवा मतदाताओं को ऑनलाइन डाक मतपत्र भेजा है । इसमें विशेष प्रकार का यूआर कोड दर्ज किया गया है। ये सभी डाक मतपत्र डाक के जरिए आएंगे। यूआर कोड स्कैन से यह पता चलेगा कि किसी ने गलत डाक मतपत्र या एक से अधिक डाक मतपत्र तो नहीं भेज दिया है। यूआर कोड स्कैन करने के बाद इनकी गिनती सामान्य डाक मतपत्रों के जरिए की जाएगी। आयोग ने पहले चरण के चुनाव में 1187, दूसरे चरण में 5873 और तीसरे चरण में 10 हजार 163 डाक मतपत्र ऑनलाइन भेजे थे।
इसके अलावा मतदान में लगे कर्मियों और सुरक्षा में लगे जवानों को हर लोकसभा में विधानसभा वार डाक मतपत्र जारी किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि हर लोकसभा में जारी किए गए डाक मतपत्रों को विधानसभावार एकत्रित करने के लिए जिलेवार पेटी रखी गई है। कर्मचारी अपने लोकसभा के आधार पर डाक मतपत्रों को यहां पर डाल सकते हैं। इन्हें मतों की गिनती शुरू होने के एक घंटे पहले तक निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS