Lok Sabha Elections 2024: BJP को लोकसभा चुनाव में हराने को अखिलेश तैयार, गढ़ा ये नया फॉर्मूला

Lok Sabha Elections 2024: BJP को लोकसभा चुनाव में हराने को अखिलेश तैयार, गढ़ा ये नया फॉर्मूला
X
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections ) में बीजेपी को हराने के लिए राजनीतिक दल पूरी एकजुटता के साथ जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को हराने के लिए एक नया फॉर्मूला इजाद किया है। पढ़िये इस नए फार्मूले के बारे में...

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के आने में अभी समय है, लेकिन राजनीतिक दल (Political Parties) अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव में जीत का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों का ध्यान प्रदेश पर ज्यादा होता है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बीते शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को शिकस्त देने के लिए एक नया फॉर्मूला इजाद किया है।

पीडीए फाॅर्मूला

एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पीडीए (PDA) फॉर्मूला बेहद कामयाब साबित होगा। पीडीए का मतलब है कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समूह के लोग। साथ ही, यह भी कहा कि अगर बड़े राष्ट्रीय दलों ने हमें समर्थन दिया तो उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा (BJP) हार जाएगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि जिस राज्य में कोई विशेष पार्टी मजबूत है, तो उसी को ध्यान में रखकर सीटों का बंटवारा किया जाना चाहिए।

साथ ही, बता दें कि विपक्षी एकजुटता के बारे में उनका कहना है कि उनका एकमात्र नारा है, "अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ। उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं। सपा ने 2019 में इनमें से केवल पांच पर जीत दर्ज की थी। इसमें भी रामपुर और आजमगढ़ की सीट को उपचुनावों में गंवा दिया था और यह भाजपा के खाते में चली गई थी।

Also Read: कांग्रेस की जीत ने विपक्ष में भरा दम, ममता के बाद अखिलेश का बड़ा बयान

यूपी में दलित, अल्पसंख्यक और OBC के वोटर्स

यूपी में सबसे बड़ा वोट बैंक पिछड़ा वर्ग (OBC) का रहा है। इनका तकरीबन 52 फीसदी वोट बैंक रहता है। वहीं, अगर बात करे दलित समुदाय कि तो यूपी में 22 फीसदी दलित वोटर्स हैं और समाजवादी पार्टी दलित वोटर्स पर अधिक फोकस कर रही है। देश में तकरीबन 16.51 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है, इसमें से 20 फीसदी से अधिक लोग यूपी में निवास करते हैं। पश्चिमी यूपी में मुस्लिम समुदाय की बहुत बड़ी आबादी रहती है।

Tags

Next Story