Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह ने लोकसभा चुनाव का बंगाल से फूंका बिगुल, ममता पर जमकर बरसे गृह मंत्री

Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह ने लोकसभा चुनाव का बंगाल से फूंका बिगुल, ममता पर जमकर बरसे गृह मंत्री
X
Amit Shah Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

Amit Shah Kolkata Rally: पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव अभी खत्म नहीं हो पाया तक तब बीजेपी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने घुसपैठ, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और ममता बनर्जी पर आरोपों की बौछार कर दी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को प्रधानमत्री बनाने की जनता से अपील की। इतना ही नहीं शाह ने कम्युनिस्ट पार्टी को भी आड़े हाथ लिया। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 100 दिन के फंड के मुद्दे के खिलाफ विधानसभा परिसर में बीआर अंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

'बंगाल में आज भी घुसपैठ,राजनीतिक हिंसा जारी'

गृह मंत्री ने कोलकाता रैली में कहा कि सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर ममता बनर्जी सत्ता में आईं। लेकिन उनके तीन बार मुख्यमंत्री बनने बाद भी बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए।

कम्युनिस्ट और TMC ने बंगाल को बर्बाद किया-शाह

गृह मंत्री ने कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोकने में नाकाम रही हैं। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।

'बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा'

पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को करीब 2.30 करोड़ वोट और 77 सीटों का आशीर्वाद दिया है। उनका उत्साह साफ बता रहा है कि उन्होंने 2026 में बीजेपी सरकार लाने का फैसला कर लिया है। शाह ने आगे कहा कि जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवींद्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है। पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बता दें कि गृह मंत्री लगातार इन दिनों विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। इससे पहले तेलंगाना में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीआरएस को सीएम और पीएम पद के डील का दावा किया था। लिंक पर क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:- I.N.D.I.A अलायंस का सफाया होना तय, तेलंगाना में बोले पीएम मोदी

Tags

Next Story