विपक्ष को एकजुट करने में जुटे लालू और नीतीश, आज करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात

विपक्ष को एकजुट करने में जुटे लालू और नीतीश, आज करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात
X
आज नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक शाम 6 बजे 10 जनपथ पर होगी।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने में अभी बहुत समय है, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार पीएम नहीं बनने देना चाहते हैं। इसके लिए वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने का जिम्मा भी अपने हाथ में ले लिया है।

इस बीच आज नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक शाम 6 बजे 10 जनपथ पर होगी। इस बात की जानकारी नीतीश कुमार खुद दी थी। सोनिया से मुलाकात के दौरान नीतीश और लालू के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को साथ लाने पर चर्चा होने की संभावना है।

वही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली आने से पहले अलग-अलग नेताओं से मुलाकात की थी। उन्हें ममता बनर्जी का भी समर्थन मिला था। अब बीते दिन जब इस मुलाकात के बारे में लालू से सवाल किया गया तो उनका कहना साफ था कि 'हां, हम 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे? आखिर हमें यह कितनी बार कहने की जरूरत है?'

बता दें, बीजेपी (bjp) को हराने के लिए कई विपक्षी दल एकजुट होने को तैयार हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पीएम मोदी और बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के साथ एकजुट विपक्ष का हिस्सा बन सकती हैं। आज नीतीश और लालू की सोनिया से मुलाकात के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस इस बारे में क्या सोचती है।

Tags

Next Story