लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान गुजरात में पीएम की रैली, बोले- जो यहां से सीखा वैसा ही काम किया

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान गुजरात में पीएम की रैली, बोले- जो यहां से सीखा वैसा ही काम किया
X
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अमरेली पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अमरेली पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली में कहा कि गुजरात में मैंने जो कुछ सीखा, उससे मुझे चीन के साथ 2017 में हुए डोकलाम गतिरोध के दौरान मदद मिली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें संवारने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद किया। सरदार सरोवर परियोजना 40 साल पहले पूरी हो गई होती, तो गुजरात बहुत बेहतर होता है।

मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा का मकसद नेहरू का अनादर करना नहीं है। मोदी ने गुजरात की रैली में कहा: कश्मीर के केवल 'ढाई' जिलों में आतंकवाद सीमित रह गया है, अन्य हिस्सों में पांच वर्षों में कहीं कोई बम विस्फोट नहीं हुआ।

मोदी ने बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर कहा: पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए हमसे सार्वजनिक रूप से अनुरोध करना पड़ा था।

पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार मजबूत होगा, तो सरकार मजबूत होगी, देश मजबूत होगा, आपके बच्चों का भविष्य मजबूत होगा। जैसे ही आप कमल निशान दबाएंगे, आपका वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story