Lok Sabha Eelctions Results 2019 : हरिभूमि पर लोकसभा चुनाव के नतीजे सबसे पहले-सबसे सटीक- Live Streaming

Lok Sabha Eelctions Results 2019 : हरिभूमि पर लोकसभा चुनाव के नतीजे सबसे पहले-सबसे सटीक- Live Streaming
X
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों (Lok Sabha Eelctions Results 2019) का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। 23 मई यानी गुरुवार को सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव के नतीजे (lok sabha elections 2019 results ) आने शुरू हो जाएंगे। आप सबसे पहले चुनाव के नतीजे और रुझान हरिभूमि (Haribhoomi)/ जनता टीवी (Janta TV) / आईएनएच (INH) पर सुबह 7 बजे से लाइव देख सकते हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों (Lok Sabha Eelctions Results 2019) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 23 मई यानी गुरुवार को सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव के नतीजे (lok sabha elections 2019 results ) आने शुरू हो जाएंगे। आप सबसे पहले चुनाव के नतीजे और रुझान हरिभूमि (Haribhoomi)/ जनता टीवी (Janta TV) / आईएनएच (INH) पर सुबह 7 बजे से लाइव देख सकते हैं। अगर आप टीवी से दूर हैं तो चुनाव के नतीजों का पल-पल अपडेट हमारी वेबसाइट www.haribhoomi.com / www.jantatv.com या www.inhnews.in पर देख सकते हैं।

सभी 542 सीटों के रिजल्ट

अगर आपको पूरे 542 सीटों के नतीजे भी देखने हैं तो उसके लिए आपको www.haribhoomi.com पर चुनाव पर क्लिक करना होगा। यहां आपको हर सीट से जुड़ीं अलग-अलग खबरें मिलेंगी। अगर आप सीधे किसी सीट का रिजल्ट जानना चाहते हैं तो ये भी आपके लिए आसान होगा।

मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट

आपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट देखनी हो और आप ऑफिस में नहीं हैं और डेस्कटॉप पर हमारी वेबसाइट नहीं देख सकते हैं तो चुनाव के नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कीजिए। मोबाइल पर www.haribhoomi.com पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

टीवी पर देखें लाइव रिजल्ट

वेबसाइट पर खबरों का विश्लेषण और आंकड़े पढ़ने के साथ-साथ अगर आप Janta TV और INH पर लाइव देख सकते हैं। साथ ही यूट्यूब पर Janta TV और INH लिखकर भी आप हमारा चैनल लाइव देख सकते हैं.

(Exit Poll 2019)

आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 सीटें मिलने का अनुमान है। तो वहीं यूपीए को 77-108 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिल सकती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story