Farm Bills 2020: राज्यसभा के बाद लोकसभा कार्यवाही का भी सांसदों ने किया बॉयकॉट, विपक्षी पार्टियों ने सदन में रखी चार मांगे

Farm Bills 2020: राज्यसभा के बाद लोकसभा कार्यवाही का भी सांसदों ने किया बॉयकॉट, विपक्षी पार्टियों ने सदन में रखी चार मांगे
X
Farm Bills 2020: राज्यसभा में शुरू हुआ हंगामा अब लोकसभा तक पहुंच गया है। जानकारी मिल रही है कि लोकसभा में भी विपक्षी पार्टियों ने आज जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट करते हुए चार मांगे रखी।

Farm Bills 2020: राज्यसभा में शुरू हुआ हंगामा अब लोकसभा तक पहुंच गया है। जानकारी मिल रही है कि लोकसभा में भी विपक्षी पार्टियों ने आज जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने सदन की कार्यवाही का बॉयकॉट करते हुए चार मांगे रखी।

विपक्षी पार्टियों की ये चार मांगे

1. एक ऐसे बिल की मांग जिससे कोई भी खरीददार MSP से नीचे दामों पर अनाज न खरीद सके।

2. एमएसपी तय करने का आधार स्वामीनाथ कमीशन की सिफारिशों को बनाया जाए।

3. FCI जैसी सरकारी एजेंसी भी एमएसपी से नीचे दामों पर अनाज न खरीद पाए।

4. आठ सांसदों का निलंबन वापस ले सरकार

वेंकैया नायडू ने सांसदों से की अपील

इस दौरान राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्षी पार्टियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सांसदों के असंवैधानिक व्यवहार की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी सांसद के खिलाफ नहीं है और इस निर्णय से मैं भी खुश नहीं हूं।

इन विधेयकों पर हो रहा हंगामा

1. फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन) बिल

2. फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल

3. एसेंशियल कमोडिटीज (अमेंडमेंट) बिल

Tags

Next Story