सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकसभा में बोले रविशंकर प्रसाद, व्हाट्सएप कंपनी मालिक से बात हुई, लगातार समीक्षा हो रही

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकसभा में बोले रविशंकर प्रसाद, व्हाट्सएप कंपनी मालिक से बात हुई, लगातार समीक्षा हो रही
X
लोकसभा में व्हाट्सएप जासूसी कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। वहीं यह भी कहा कि व्हाट्सएप और फेसबुक को आधार से जोड़ने पर कोई प्रस्ताव नहीं है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने सदन को बताया कि बीते दिनों व्हाट्सएप को लेकर जो शिकायत मिली, उसको लेकर कंपनी मालिकों से बात हुई।

एएनआई के मुताबिक, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप के मालिकों से जासूसी कांड को लेकर पूरी जानकारी मिल चुकी है। वो लगातार इस जानकारी की समीक्षा कर रहे हैं। व्हाट्सएप का मानना है कि यह संभावना है कि भारत में लगभग 121 यूजर्स को निशाना बनाया हो।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इजरायली स्पाइवेयर पेगासस दावा पत्रकारों और कुछ स्लेब्स की जासूसी की थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कंपनियों से मांगी थी।

सरकार ने दो बार सदन में इसकी जानकारी दी है। सितंबर में हुई बैठक के दौरान व्हाट्सएप ने रिपोर्ट में कहा था कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस ने 121 भारतीय यूजर्स को अपना निशाना बनाया था, जिसमें कई नामी पत्रकार और कार्यकर्ता थे।

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि व्हाट्सएप जासूसी कांड पर शशि थरूर की अध्यक्षता में संसदीय कमेटी की पड़ताल की जाएगी। विपक्ष केंद्र सरकार पर पत्रकारों और कार्यकर्ताओं की जासूसी का आरोप लगा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story