लोकसभा में संसोधित वेतन विधेयक पास, अब सांसदों की सैलरी में होगी 30 प्रतिशत की कटौती

लोकसभा में संसोधित वेतन विधेयक पास, अब सांसदों की सैलरी में होगी 30 प्रतिशत की कटौती
X
लोकसभा कार्रवाही के दौरान संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संसोधन) विधेयक, 2020 पारित हो गया है। इसके अनुसार अब सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

लोकसभा कार्रवाही के दौरान संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संसोधन) विधेयक, 2020 पारित हो गया है। इसके अनुसार अब सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। बता दें कि सासंदों ने इस बिल को अपना पूरा समर्थन दिया है।

एक साल तक के लिए होगी कटौती

जानकारी मिल रही है कि इस विधेयक के पारित होने के बाद सभी सांसदों को एक साल तक 30 प्रतिशत कम सैलरी मिलेगी। हालांकि संसद में सासंद निधि में कटौती के खिलाफ सांसदों ने आवाज उठाई। सांसदों का कहना था कि सरकार चाहे तो हमारी पूरी सैलरी ले ले, लेकिन सांसद निधि में कटौती नहीं होनी चाहिए। बता दें कि सांसदों का कहना था कि सांसद निधि के बदौलत ही वे अपने क्षेत्रों में कार्य करने में सक्षम हो पाते हैं। ऐसे में उनके लिए सैलरी से ज्यादा सांसद निधि जरूरी है।

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट

राजनाथ सिंह के बयान के दौरान कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। इसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये देश सिर्फ राजनाथ सिंह का नहीं है, देश हम सबका है। ऐसे में चीन के खिलाफ जारी विवादों पर सरकार चर्चा से भागती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध के वक्त जब अटल बिहारी वाजपेई ने चर्चा की मांग की थी, तब जवाहर लाल नेहरू चर्चा के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन हमारी दो नोटिस के बाद भी मोदी सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं हो रही है।


Tags

Next Story