Loksabha Election 2024: पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक, राहुल और खड़गे भी होंगे शामिल

Loksabha Election 2024: पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक, राहुल और खड़गे भी होंगे शामिल
X
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अलावा भी कई नेता शामिल होने वाले हैं।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक (Meeting of Opposition Parties) होने वाली है। यह जानकारी जदयू अध्यक्ष ललन (JDU President Lalan) सिंह ने दी है। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के अलावा भी कई नेता शामिल होने वाले हैं। बता दें कि यह बैठक 12 जून को ही होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से इसे कैंसिल कर दिया था, ऐसे में अब यह बैठक 23 जून को होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) पार्टी ने साफ कर दिया था कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भी इस बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक को ही कैंसिल कर दिया। इसके बाद आज एक बार फिर से फैसला किया गया है कि विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक 23 जून को होगी। इसके अलावा ललन सिंह ने यह भी कहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव में भाजपा का केंद्र से सफाया करने का मकसद

बता दें कि पटना में होने वाली इस बैठक के लिए बिहार की सत्ताधारी सरकार ने भीतर खाने तैयारी भी शुरू कर दी थी। इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ कई रणनीति तैयार की जाने वाली है, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में भाजपा का केंद्र से सफाया किया जा सके। बीजेपी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का केंद्र से सफाया करने के लिए विपक्ष महागठबंधन करने वाला है। विपक्ष ने ठान रखा है कि किसी तरह बीजेपी का सफाया किया जाए। इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार देशभर में विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...उद्धव ने की विपक्षी एकता की बात, बोले- राहुल के धैर्य की हो रही प्रशंसा

Tags

Next Story