लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ तेज बहादुर की उम्मीदवारी रद्द

वाराणसी सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी तेजबहादुर यादव का नामांकन चुनाव आयोग ने आज रद्द कर दिया है। इसकी के साथ उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के सपने पर पानी फिर गया।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए 2 नोटिसों का जवाब देने के लिए तेजबहादुर अपने वकील आरओ के साथ दोपहर 11 बजे मिलने पहुंचे। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी तेज बहादुर के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी की ओर से शालिनी यादव चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि सेना से बर्खास्त तेज बहादुर ने 24 अप्रैल को एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था।
सपा ने शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया था पर नामांकन के आखिरी दिन सपा ने तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बना दिया। अब जब पर्चा खारिज हो गया तो दोबारा से शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।
तेज बहादुर को कहा गया कि बीएसएफ से प्रमाणपत्र लेकर आएं जिसमें यह स्पष्ट हो कि उन्हें नौकरी से किन वजहों के कारण बर्खास्त किया गया। जांच में पाया गया कि यादव ने नामांकन में 'भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन पद धारण करने के दौरान भ्रष्टाचार या अभक्ति के कारण पदच्युत किया गया' के सवाल के आगे हां लिखा और विवरण में 19 अप्रैल, 2017 लिखा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS