भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की देशभर में धूम, अमित शाह ने अहमदाबाद में की मंगला आरती, दी शुभकामनाएं

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की देशभर में धूम, अमित शाह ने अहमदाबाद में की मंगला आरती, दी शुभकामनाएं
X
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Lord Jagannath Rath Yatra) आज पूरे देश में मनाई जा रही है। ओडिशा और अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) भी निकाली जाएगी। इस यात्रा में भारी भीड़ जमा होने की संभावना को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Lord Jagannath Rath Yatra) आज पूरे देश में मनाई जा रही है। ओडिशा और अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) भी निकाली जाएगी। इस यात्रा में भारी भीड़ जमा होने की संभावना को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में 'मंगला आरती' की।

वे भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath), बलभद्र और सुभद्रा के रथों के निकलने से पहले मंगला आरती करने सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे। शाह ने ट्वीट किया कि उन्होंने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लेकर महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया। रथ यात्रा के शुभ अवसर पर यहां आना और महाप्रभु की पूजा करना मेरे लिए हमेशा एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव रहा है।

वही उन्होंने जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामना देते हुए हिंदी और ओडिया भाषा में एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा आस्था और भक्ति के अनूठे संगम श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं महाप्रभु जगन्नाथ जी से सभी के सुखी और स्वस्थ जीवन, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं।

जय जगन्नाथ! वही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने भी रथ यात्रा के मौके पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं रथ यात्रा के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अवतार माने जाने वाले भगवान जगन्नाथ की वार्षिक यात्रा को दर्शाने वाली ओडिशा में यह रथ यात्रा भगवान की कृपा और देवत्व के एक साथ आने का साक्षी है।

Tags

Next Story