पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से कहा- 'थोड़ा वजन कम करो', फिर कुछ ऐसा रहा रिएक्शन

बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को लिखा हुआ भाषण पढ़ा। उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर वायल हो गया। जिसके बाद चर्चा का विषय बन गया। क्यों वह भाषण के दौरान बार-बार अटक रहे थे। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तेजस्वी यादव के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
तेजस्वी यादव का ऐसा भी रिएक्शन
दरअसल, जब कार्यक्रम का समापन हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) समेत मंच पर मौजूद अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदा करने के लिए उनके साथ आ रहे थे, तभी पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को अपना वजन कम करने की सलाह दे डाली। पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से कहा, थोड़ा वजन कम करिए। यह सुनते ही तेजस्वी यादव मुस्कुराने लगे और उनके साथ चलते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तेजस्वी से उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav Health) के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।
आत्मविश्वास की कमी साफ दिख रही थी
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम को लिखित भाषण के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनमें आत्मविश्वास की कमी साफ दिख रही थी। क्योंकि वह बार-बार लड़खड़ा रहे थे। तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की। जानकारी के लिए आपको बता दें, तेजस्वी यादव आमतौर पर लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ते हैं। लेकिन उन्होंने समारोह के दौरान प्रधानमंत्री की मौजूदगी में लिखा हुआ भाषण पढ़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS