स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े, 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले, केस में 2.4 फीसदी बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े, 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले, केस में 2.4 फीसदी बढ़ोतरी
X
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुधवार को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुधवार को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 राज्यों में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

वहीं दूसरी तरफ देश के 7 राज्य ऐसे हैं, जहां पर 50,000 से लेकर 100000 तक सक्रिय मामले है। जानकारी के लिए बता दें इसके अलावा महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल है। जहां पर सक्रिय मामले को 1.5 लाख है। देश के 17 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आई है। लेकिन अभी हमें और सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि 1 मई से लेकर आज तक रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। मरीज हर दिन ठीक हो रहे हैं रिकवरी रेट 75 फीसदी बढ़कर 89 फ़ीसदी हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 9 राज्यों में 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। अब तक 18 से लेकर 44 साल की उम्र के 6.71 सालों को टीका लगा दिया गया है।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में लगभग 1.49 लाख मामले सामने आए जो की चिंता का विषय है। चेन्नई में 38,000 मामले सामने आए. कुछ जिलों जैसे कोझीकोड, एर्नाकुलम, गुरुग्राम में कोरोना के ज्यादा मामले आए हैं।

Tags

Next Story