लव जिहाद मामले पर योगी सरकार पर कसा ओवैसी ने तंज, बोले- मुख्यमंत्री को कानून की जानकारी नहीं, बिहार में नहीं गली दाल

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के लिए कानून बनाने की तैयारी में जुटी योगी सरकार को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। योगी के कानून बनाने वाले बयान पर ओवैसी ने भड़कते हुए कहा कि बिहार में अब उनकी दाल नहीं गल रही। इसलिए वह लव जिहाद के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री को कानून की जानकारी नहीं है। बिहार के कटिहार में एक जनसभा के दौरान उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्टिकल 21 क्या कहता है। सबसे पहले योगी उसको पढ़ें और देश को बताएं।
भगवा देश के मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलता रहा है। इसमें बीजेपी और आरएसएस जैसे संगठन शामिल है। उन्होंने जनसभा के दौरान कहा कि बीजेपी और आरएसएस का मंसूबा मुसलमानों के खिलाफ हमेशा से रहा है। हमेशा से वह नफरत भड़काने वाले भाषण देते रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भी हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड के बाद से लव जिहाद का मामला जोर पकड़ने लगा है और लगातार इसको लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार ने कहा है कि वह लव जिहाद को लेकर नया कानून लेकर आ रहे हैं।
अभी बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कड़े शब्दों में कहा था कि सरकार लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की तैयारी में है। लव जिहाद पर योगी को नसीहत देते हुए कहा कि इनको संविधान नाम की चीज समझ में न आती है और न उसके बारे में कोई जानकारी है।
उनको यह समझना चाहिए कि संविधान के आर्टिकल 21 में क्या लिखा है, पहले उसके बारे में वह पढ़ें और उसके बाद उसकी पूरी जानकारी देश के सामने रखें। तीसरी बात स्पेशल मैरेज एक्ट क्या है? स्पेशल मैरेज एक्ट निलवाईये, ये सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं। बिहार में इनकी दाल नहीं गल रही है, इसलिए नफरत फैलाना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS