महंगाई डायन मार डालेगी: 1 हजार के पार जा सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम

महंगाई डायन मार डालेगी: 1 हजार के पार जा सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
X
रिपोर्ट के अनुसार, त्योहार सीजन (Festival Season) में आपको रसोई गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 हजार के पार जा सकते हैं।

भारत (India) में वर्तामन समय में लोग पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में हो रही वृद्धि से बेहद परेशान है। जिसका असर भी दिखने लगा है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में अब घरों में एलपीजी सिलेंडर महंगा होने के कारण उसका प्रयोग पहले की तुलना में कम हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, त्योहार सीजन (Festival Season) में आपको रसोई गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 हजार के पार जा सकते हैं। क्योंकि बीते एक हफ्ते से जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है, वहीं रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम भी बढ़ सकते हैं। एक रसोई गैस सिलेंडर कीमत एक हजार का आंकडा पार कर सकती है। वैसे 18 दिन से स्थिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज बदलाव से इसकी शुरुआत भी हो गई है।

रसोई गैस सब्सिडी हो सकती है खत्म

रिपोर्ट के अनुसार, यदि कच्चे तेल और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत बढ़ती है, तो रसोई गैस भी मंहगी होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार रसोई गैस सब्सिडी को भी पूरी तरह समाप्त कर सकती है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सब्सिडी सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जा सकती। वहीं, सरकार के आंतरिक सर्वे में यह बात मानी गई है कि उपभोक्ता 1 हजार रुपये का सिलेंडर खरीद सकते हैं।

Tags

Next Story