महंगाई डायन मार डालेगी: इस महीने दुसरी बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा

देश (India) में रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर (LPG and commercial cylinders) के दामों एक बार फिर इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी की गई। एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर ( domestic LPG cylinder) की कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब देश भर के लगभग सभी शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से अधिक हो गई है। ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है। कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1029 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में इसकी कीमत आज से 1018.5 रुपये हो गई है।
कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपए हुआ महंगा
बता दें कि इससे पहले 7 मई को एक सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है। कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हुआ है। इसी के साथ अब कमर्शियल सिलेंडर 2373 रुपये में मिलेगा।
महंगाई ने हिला दिया आम आदमी का बजट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और जरूरी सामानों की लगातार कीमतों ने आम आदमी का बजट हिला कर रख दिया है। महंगाई की मार से देश की जनता परेशान है। साथ ही आपको बताते चले कि अब बैंक से लोन लेना भी महंगा हो गया है क्योंकि आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ा दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS