LPG Gas Cylinder Update: बुक किये हुये सिलेंडर को लेने के लिए देना होगा OTP, पहले एजेंसी में करवाने होंगे ये 2 जरुरी काम

LPG Gas Cylinder Update: बुक किये हुये सिलेंडर को लेने के लिए देना होगा OTP, पहले एजेंसी में करवाने होंगे ये 2 जरुरी काम
X
LPG Gas Cylinder Update: डीएसी सिस्टम के तहत अब आप सिलेंडर बुक करेंगे तो आपके फोन पर ओटीपी आएगा ये ओटीपी आपको जब सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आयेगा तो इस ओटीपी को बताना होगा, तभी सिलेंडर आपको मिल पायेगा।

LPG Gas Cylinder Update : देशभर में 1 नवंबर से कई चीजों में बदलाव किया गया है। जिसमें से एक आपके घर की रसोई में आने वाले एलपीजी सिलेंडर भी है। आज से देश में एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया बदल दी गई है। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि सिलेंडर चोरी और सही पते पर रहने वाले ग्राहकों को सिलेंडर न मिलने की कई शिकायतें आती रहती थी। जिसको देखते हुये नई प्रक्रिया को लागू किया गया है। इस नई प्रक्रिया को डीएसी यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड नाम दिया गया है।

आइये इस पूरी प्रक्रिया को समझे। डीएसी सिस्टम के तहत अब आप सिलेंडर बुक करेंगे तो आपके फोन पर ओटीपी आएगा ये ओटीपी आपको जब सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आयेगा तो इस ओटीपी को बताना होगा, तभी सिलेंडर आपको मिल पायेगा। आपको बता दें कि अभी यह सिस्टम देश के 100 स्मार्ट सिटीज में ही शुरू किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक आने वाले समय में इस योजना को दूसरे सिटीज में भी लागू किया जाएगा। यह योजना अभी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर लागू नहीं किया है।

ग्राहकों को क्या करना होगा?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने सही पते की जानकारी और फोन नंबर अपने डिस्ट्रीब्यूटर को देना होगा। ताकि आपके फोन पर ओटीपी आ सके और आपके सही पते पर एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी हो सके। उन ग्राहकों को समस्या आ सकती है जिसका पता और फोन नंबर गलत दिया गया है। वह तुरंत जाकर अपने पता और फोन नंबर को अपडेट करा लें।

नॉन कमर्शियल सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुये नॉन कमर्शियल सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाये जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर में 78 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। कमर्शियल सिलेंडर का भार 19 किलोग्राम होता है तो वहीं नॉन कमर्शियल सिलेंडर का भार 14 किलोग्राम होता है।

Tags

Next Story