LPG Price Hike: जान ही ले लेगी महंगाई, दिवाली से पहले 266 रुपये महंगा हुआ 19 किलो का सिलेंडर, जानें नई कीमत

LPG Price Hike: भारत में बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रख दी है। त्योहार दिवाली से पहले लोगों पर एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर महिने के पहले ही दिन 19 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर पर 266 रुपये बढ़ा दिए हैं। हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 266 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियाल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) की कीमत 2000.5 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1734.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलो के कमर्शियाल गैस सिलेंडर की 1950 रुपये है। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। जबकि चेन्नई में एक 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2133 रुपये हो गई है।
LPG prices for commercial cylinders increased by Rs 266 from today onwards. Commercial cylinders of the 19 kg in Delhi will cost Rs 2000.50 from today onwards which was costing Rs 1734 earlier. No increase in domestic LPG cylinders.
— ANI (@ANI) November 1, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले सितंबर और अक्टूबर में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी। कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 43 रुपये और 1 अक्टूबर को 75 रुपये बढ़ाए थे।
पेट्रोल-डीजल के दामों भी लगातार हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों बढ़ोंतरी हो रही है। पेट्रोल और डीजल के भी दाम में पेट्रोलियम कंपनियों ने 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये हो गई है। जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.5 और डीजल की कीमत 106.62 रुपये हो गई हैं। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 109.69 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 98.42 per litre (up by Rs 0.35) respectively today
— ANI (@ANI) November 1, 2021
Petrol&diesel prices per litre-Rs 115.50 & Rs 106.62 in #Mumbai, Rs 110.15 & Rs 101.56 in #Kolkata; Rs 106.35 & Rs 102.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/I8FNPK4dPQ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS