LPG Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट

LPG Price Hike: नवंबर का महीना आज से शुरू हो गया है और दिवाली से ठीक पहले करवाचौथ के त्योहार पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 101.50 रुपये बढ़ गई है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सिलेंडर की ताजा कीमत
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1833 रुपये होगी, जो पहले 1731 रुपये थी। अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में यह बढ़कर 1785.50 रुपये हो गया है। जो पहले 1684 रुपये थी। कोलकाता में यह अब 1839.50 रुपये की जगह 1943 रुपये में मिलेगा। जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है। जो पहले 1898 रुपये थी।
एक महीने में इतनी बढ़ी कीमत
जहां पिछले महीने सरकार ने 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी थी, वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने एक महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ दिया है। 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे। एक महीने बाद 1 नवंबर को इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत बरकरार
खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 30 अगस्त को निर्धारित दरों को बरकरार रखते हुए स्थिर बनी हुई है। दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS