LPG Subsidy: अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन्हें मिलेगा लाभ

LPG Subsidy: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है। मोदी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।
The government has raised subsidy amount for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana beneficiaries from Rs 200 to Rs 300 per LPG cylinder: Union minister Anurag Thakur during a briefing on Cabinet decisions pic.twitter.com/Dvf7wXtXQT
— ANI (@ANI) October 4, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मोदी कैबिनेट आज बुधवार को बड़ा फैसला लिया। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है। इससे पहले कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी। इसके बाद आज बुधवार को उज्जवला के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है।
600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्तमान में प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 703 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद, उन्हें अब 603 रुपये का भुगतान करना होगा। अगस्त के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इसके कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य
पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को यूपी के बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को एलपीजी जैसे खाना पकाने का ईंधन प्रदान करना है। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों, एससी/एसटी समुदायों, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों, वनवासियों और अन्य वंचित समूहों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें:- Online Betting Case: एक्टर रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS