लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की आधारशिला, बोले- ऐसी ताकत होनी चाहिए कि कोई उसे देख भी न सके

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की आधारशिला, बोले- ऐसी ताकत होनी चाहिए कि कोई उसे देख भी न सके
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र लैब का उद्घाटन किया।

उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र लैब का उद्घाटन किया। लखनऊ में डीआरडीओ लैब के शिलान्यास पर राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

आधारशिला रखने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण सिर्फ इसलिए करना चाहते हैं। क्योंकि कोई भी दुश्मन देश भारत की तरफ बुरी नजर नहीं डाल सकता। सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र की आधारशिला रखने के बाद कहा कि अगर हम आज ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, अन्य रक्षा उपकरण तैयार कर रहे हैं, तो इसका उद्देश्य किसी अन्य देश पर हमला करना नहीं है, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम हिंदुस्तान की धरती पर बह्मोस का निर्माण करना चाहते हैं ताकि हमारे लोगों को शत्रुतापूर्ण इरादों वाले किसी भी देश के नापाक इरादों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी देश पर हमला करना या किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करना भारत का चरित्र नहीं है। हम इस मिसाइल का निर्माण भारत की धरती पर करना चाहते हैं, ताकि कोई हमारे देश पर बुरी नजर न डाले।

Tags

Next Story