स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, 5 हजार पाकिस्तानी शरणार्थियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोना की रोकथाम को लेकर लगातार सभी राज्यों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को टीका लगाने के आदेश दिए गए हैं। क्योंकि सरकार ने सभी के लिए टीका जरूरी बताया है ताकि कोरोना की जंग से जीता जा सके।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इंदौर में रहने वाले हिंदू सिंधी समुदाय के लगभग 5 हजार पाकिस्तानी शरणार्थियों को कोरोना का टीका लगया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इंदौर में रह रहे हिंदू सिंधी समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी टीका लगाने के लिए अनुरोध किया गया है। हाल ही में प्रशासन से एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण का अनुरोध किया था।
बता दें कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है। पाकिस्तानी शरणार्थी अब पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थी रह रहे हैं। उनमें से सबसे ज्यादा लोग सिंधी कॉलोनी इलाके में बसे हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि हम मानवीय आधार पर सभी लोगों को कोएंटी-कोविड-19 का टीका लगाएंगे। पिछले महीने, हमने एक डच नागरिक को टीका लगाया था, जो किसी काम से इंदौर आया था। हमारी कोशिश है कि सभी को टीका लगे। इंदौर जिला जो मध्य प्रदेश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है, जिसमें अब तक 1.52 लाख कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। अभी तक शहर में 1370 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर जिले में लगभग 13.53 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई। जबकि 2.35 लाख लोगों को दोनों डोज दिए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS