तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल के साथ नहीं कर सकेंगे प्रवेश, कोर्ट ने जारी किए निर्देश, वजह चौंकाने वाली

देश के अधिकांश बड़े मंदिरों में मोबाइल ले जाने पर रोक लगी है। वजह यह है कि मोबाइल ले जाने से जहां मंदिरों के भीतर की सुरक्षा व्यवस्था के लीक होने का डर रहता है, तो वहीं मंदिर में आने वाले लोग फोटो खींचने के चक्कर में कई असुविधाएं उत्पन्न कर देते हैं। इससे मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी खासी परेशानी आती है। यही नहीं, इसके अलावा भी कई दिक्कतें हैं, जिस कारण मंदिरों की प्रबंधन कमेटियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक मामले में तमिलनाडु के सभी राज्यों के मंदिरों में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने तमिलनाडु सरकार को "शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने" के लिए राज्य के सभी मंदिरों के अंदर भक्तों को मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में निर्देश जारी किया था कि तिरुचेंदूर में श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस बाबत हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त को इस संबंध में इन निर्देशों को लागू करने को कहा था।
Madurai bench of Madras High court directs the Government of Tamil Nadu to prohibit devotees from taking mobile phones inside all temples in the state in order to "maintain the purity and sanctity".
— ANI (@ANI) December 2, 2022
याचिकाकर्ता ने जताया था यह अंदेशा
याचिका में कहा गया कि मंदिरों में पूजा और देवी-देवताओं की मूर्तियों की तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बना लिए जाते हैं। राज्य के कई मंदिरों में मोबाइल रखने पर रोक नहीं है। भक्त फोटो खींचते हैं तो मंदिर के सेवकों को रोजाना परेशानी आती है और दर्शन के दौरान स्थिति अनियंत्रित हो जाती हैं। किसी भी मंदिर में सुरक्षाकर्मी सुनिश्चित नहीं कर सकते कि मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह रोक सके क्योंकि मंदिर के अंदर मोबाइल फोन रखने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर के अंदर मोबाइल फोन न ले जाने के लिए कदम उठाए हैं और मंदिर के बाहर अलग लॉकर रूम स्थापित किए, जहां भक्त अपना मोबाइल रख सकते हैं। याचिका ने आग्रह किया कि ऐसी ही सुविधा तिरुचेंदूर मंदिर में भी बनाई जानी चाहिए। याचिका ने यह भी अंदेशा जताया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके मंदिर के भीतर चोरी या किसी अन्य घटना को अंजाम भी दे सकता है। याचिका की तमाम दलीलों पर विचार करने के बाद तिरुचेंदूर में श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाई थी, जबकि अब राज्य के सभी मंदिरों में मोबाइल न ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS