राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव के बाद अब डिप्टी सीएम कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। अभी हाल ही में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अजीत पवार ने खुद इसकी जानकारी दी है।
अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और वह पॉजिटिव पाए गए हैं। पवार ने कहा कि वह अपने डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं और सभी से अपील कि है जो उनके संपर्क में आए हैं।
काल मी कोरोनाची चाचणी केली; ती पॉझिटिव्ह आली आहे. माझी प्रकृती चांगली असून मी डॉक्टरांचा सल्ला घेत आहे. आपल्या सर्वांच्या आशीर्वादानं कोरोनाला हरवून लवकरच मी आपल्या सेवेत रुजू होईन. माझ्या संपर्कात आलेल्यांनी काळजी घ्यावी आणि लक्षणं दिसल्यास तत्काळ आपली कोरोना चाचणी करून घ्यावी.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) June 27, 2022
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि मैंने कोरोना का अपना टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव पाया गया है। मैं अब ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से मैं कोरोना को जल्द हराऊंगा और आपकी सेवा में फिर से हाजिर होंगा। हल ही के दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, उन्हें तुरंत अपना टेस्ट कराना चाहिए।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोशियारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे और उन्हें रविवार तक छुट्टी मिल गई थी। ढाई साल पुरानी महा विकास अघाड़ी सरकार, जो कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में है। बीते सप्ताह से कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के एक गुट ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई तो राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। एक तरफ बागियों के खिलाफ शिवसेना कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराने के नोटिस पर 11 जुलाई तक रोक लगा दी है। अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को होनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS