Mahadev Betting Scam: ऐप के मालिक की शादी में गए थे 14 बॉलीवुड सितारे, 200 करोड़ रुपये का मिला था भुगतान, अब ED की रडार पर

Mahadev Betting Scam: बालीवुड सितारों के लिए जांच एजेंसी ईडी मुसीबत खड़ी कर सकती है। ईडी की रडार पर 14 बालीवुड सितार आ चुके हैं। महादेव एपीपी (Mahadev APP) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क केस (Laundering Network Case) में ईडी ने देशभर के कुल 39 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 417 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इस छापेमारी के दौरान ईडी को कुछ कागजी सबूत भी मिले हैं, जिनमें बालीवुड के 14 सितारों के नाम शामिल हैं। इसके बाद अब बॉलीवुड सितारे भी ईडी की रडार पर आ चुके हैं। ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) ऐप के जरिए धोखाधड़ी मामले में इन 14 हस्तियों के खिलाफ जानकारियां एकत्रित कर रही है।
हवाला के जरिए सितारों को 200 करोड़ रुपये का भुगतान
ईडी के सूत्रों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महादेव बुक ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी महीने में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुई थी। इस शादी में कुल 14 बॉलीवुड के सिंगर्स और एक्टर्स को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। सौरभ चंद्राकर की शादी की वीडियो अब ईडी के हाथ लग गई है। ईडी अधिकारियों का दावा है कि हवाला के जरिए करीब 200 करोड़ रुपए बालीवुड सितारों को भुगतान किया गया है। ऐसे में ईडी का शिकंजा बॉलीवुड सितारों पर भी कसता जा रहा है।
जानें किन 14 सितारों पर गिरी गाज
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप कंपनी के मालिक रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर है। ईडी उनकी तलाश में जुटी है। जैसे-जैसे इस रहस्य से पर्दा उठ रहा है, बॉलीवुड सितारे का इस मामले से कनेक्शन सामने आ रहा है। ईडी फिलहाल जांच कर रही है कि बॉलीवुड सितारे इस ठगी से किस प्रकार जुड़े हैं। इस केस में जिन बालीवुड सितारों का नाम सामने आ रहा है, वे हैं राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, भारती सिंह, सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भाग्यश्री, कृष्णा अभिषेक, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और नुसरत भरूचा।
कारोबारी आमिर खान गाजियाबाद से गिरफ्तार
जानकारी हो कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स बिल्कुल ठीक ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स की तरह ही है। यह ऐप मूल रूप से मध्यम आयु वर्ग से लेकर बुजुर्गों को भी टारगेट करते हैं, क्योंकि इन्हीं आयु वर्ग के लोग सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करते थे। कुछ महीने पहले ही इस मामले में कोलकाता के गार्डन रीच से एक बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया गया था, उनके घर के बिस्तर के नीचे से अरबों रुपये बरामद हुए थे। वहीं, इस मामले में कारोबारी आमिर खान को पहले ही गाजियाबाद से गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें...Ponzi Scam : गोविंदा का 1000 करोड़ के पोंजी स्कैम में आया नाम, एक्टर के मैनेजर बोले- वो सिर्फ कार्यक्रम में...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS