Mahakal Lok Corridor: महाकाल कॉरिडोर का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, राज्यपाल और सीएम शिवराज सिंह चौहान रहे मौजूद

मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) का उद्घाटन कर दिया है। कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने सफेद धोती, अंग वस्त्र, केसरिया दुपट्टा, माथे पर त्रिपुण्ड और गले में रूद्राक्ष की माला धारण किये हुए महाकाल मंदिर में नजर आए। भगवान श्री महाकाल की पूजन और आरती की साथ ही जप और ध्यान भी किया। पूजा के बाद नंदी हॉल में बैठकर पीएम ने कुछ देर ध्यान किया।
PM Shri @narendramodi dedicates Shri Mahakal Lok in Ujjain, Madhya Pradesh. https://t.co/Xm8eZLO4DL
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022
राज्यपाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नंदीहाल में बैठकर दर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना का उद्घाटन किया। महाकाल मंदिर का नवनिर्मित गलियारा 108 खंभों पर बना है। जैसे महाकवि कालिदास ने 'मेघदूत' में महाकाल वन की कल्पना की थी, उसी तरह मप्र सरकार ने इसे साकार करने का प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने उज्जैन, मध्य प्रदेश में श्री महाकाल लोक का अनावरण किया।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/MKLkd18k1e
— BJP (@BJP4India) October 11, 2022

जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन में श्री महाकाल कॉरिडोर का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित किया गया है। 900 मीटर से अधिक लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारों ओर फैला हुआ है। उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पुनर्विकास योजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया है।
A memorable day as Shri Mahakal Lok is being inaugurated. This will add to Ujjain's vibrancy. https://t.co/KpHLKAILeP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
उद्घाटन के बाद क्या बोली पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद जन समूह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले महादेव के नारे से शुरुआत करते हुए। हर हर महादेव का नारा लगाया। मंच पर मौजूद लोगों का धन्यवाद किया। उज्जैन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकालेश्वर की महिमा के बारे में बताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान शिव की संगति में कुछ भी सामान्य नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है। अविस्मरणीय, अविश्वसनीय है। यहां प्रार्थना करने के बाद धन्य महसूस कर रहा हूं। पीएम ने कहा कि उज्जैन भारत का भौगोलिक केंद्र ही नहीं देश की आत्मा का भी केंद्र है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रत्येक कण में अध्यात्म समाहित है और उज्जैन के कोने-कोने में दिव्य शक्ति का संचार हो रहा है। उज्जैन ने हजारों वर्षों से भारत की समृद्धि, ज्ञान, गरिमा और साहित्य का नेतृत्व किया है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत काल के दौरान हमने पंच प्राण की भावना से उपनिवेशवाद की बेड़ियों को तोड़ा है। आज भारत भर में सांस्कृतिक स्थलों में चारों ओर विकास देखने को मिल रहा है। चार धाम को पहली बार सदाबहार सड़कों से जोड़ा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS