पीएम मोदी ने किसानों को फिर समझाया, यूपी के बहराइच में बोले- जिन लोगों ने जमीन छीनी, वो नहीं चाहते आपकी आमदनी बढ़े

पीएम मोदी ने किसानों को फिर समझाया, यूपी के बहराइच में बोले- जिन लोगों ने जमीन छीनी, वो नहीं चाहते आपकी आमदनी बढ़े
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव की 4.20 मीटर ऊंची प्रतिमा और स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके बाद महाराजा सुहेलदेव के बलिदान को याद किया। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की तरह इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी किसानों का जिक्र करना नहीं भूले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव की 4.20 मीटर ऊंची प्रतिमा और स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास किया। चौरी चौरा शताब्दी समारोह की तरह पीएम मोदी इस मौके पर भी किसानों का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि किसान अब विपक्ष की पोल खोलने लगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चौरी चौरा के वीरों ने देश के लिए शहादत दी। उनके साथ जो हुआ, वो भूलने योग्य नहीं है। महाराजा सुहेलदेव ने भी भारतीयता की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, उनके शौर्य और पराक्रम को इतिहास की किताबों में भले ही वो स्थान नहीं मिला, लेकिन अवध से लेकर पूर्वांचल की लोक कथाओं व हृदय में वो हमेशा बने रहे।

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक को समर्थ बनाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत ढाई करोड़ किसानों के खाते में रुपए सीधे खाते में जमा हो चुके हैं। ये वो किसान हैं, जो सिंचाई करने और अन्य छोटी जरूरतों के लिए कर्ज लेते थे। बिजली न आने की वजह से रातभर बोरिंग के पानी के लिए जागते थे। आज किसानों को बिजली आपूर्ति मिल रही है, जिससे उनकी इस तरह की समस्याएं खत्म हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि आज किसान रेल के माध्यम से उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचा पा रहे हैं। नए कृषि सुधारों का भी किसानों को लाभ होगा। नए कानून बनने के बाद किसानों के अनुभव सामने आ रहे हैं। विपक्ष ने कृषि कानूनों का दुष्प्रचार तो किया, लेकिन उसकी पोल अब स्वयं किसान खोलने लगे हैं। पीएम ने आगे कहा, 'विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश में है। जिन लोगों ने किसानों की जमीन छीन ली है, वो नहीं चाहते कि किसानों की आमदनी बढ़े।' प्रधानमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कृषि कानून उनके हित में हैं और इससे किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने वाला है।

चौरी चौरा महोत्सव में भी समझाया था किसानों को

इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने 4 फरवरी को आयोजित चौरी चौरा शताब्दी समारोह के मंच से भी किसानों को समझाया था। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि चौरी-चौरा के संघर्ष में भी किसानों की बड़ी भूमिका थी। देश की तरक्की में किसानों ने अहम योगदान किया है। किसानों आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले 6 सालों में लगातार प्रयास किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने नए बजट में ज्यादा खर्च करने का निर्णय लिया है।

महाराजा सुहेल देव के नाम पर मेडिकल कॉलेज

इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज राष्ट्र नायक महाराजा सुहेलदेव की जंयती कार्यक्रम है। सीएम ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी सच्चे अर्थों में राष्ट्रीय महापुरुष थे। विदेशी आक्रांताओं से मातृभूमि की रक्षा हेतु उनका संघर्ष सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र को जागृत करने वाला था। उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हर उस भारतीय का कर्तव्य है, जिसे भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा से प्रेम है। महाराजा सुहेलदेव जी की शौर्य गाथाओं से सभी को परिचित कराने के लिए उनकी कर्मस्थली को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। प्रधानमंत्रीजी द्वारा महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने करीब चार वर्ष पहले बहराइच में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी, जो अब बनकर तैयार है। इसका नाम महाराज सुहेल देव के नाम पर ही रखा गया है। इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे।

Tags

Next Story