Maharashtra 100 Crore: केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह का उद्धव सरकार पर कंज, बोले- कहीं सीएम और गृह मंत्री मिल हुए तो नहीं

महाराष्ट्र (Maharashtra) में 100 करोड़ रुपये की वसूली को लेकर उद्धव सरकार घिरती नजर आ रही है। महाराष्ट्र बीजेपी लगातार सरकार पर सवाल दाग रही है, तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह (RK Singh) ने सीएम ठाकरे और शरद पवार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र के सीएम और शरद पवार गृह मंत्री का बचाव कर रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि वो भी इस में मिले हुए हैं? मुझे पूरा विश्वास है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर की बात सही है।
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दिल्ली में गृह सचिव से मुलाकात की और सबूत भी दिए। फडणवीस ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। सीएम को पुलिस में होने वाले लेनदेन के मद्देनजर इस बारे में बात करनी चाहिए और हमारे पास सबूत हैं, जो हम सामने नहीं रख रहे हैं।
इसके अलावा लगातार मामले पर बयानबाजी जारी है और इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया। अब सिंह बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करेंगे और वहां से याचिका देकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए कहेंगे। महाराष्ट्र सरकार जल्द ही परमबीर सिंह पर कार्रवाई कर सकते हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को होमगार्ड में ट्रांसफर कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS