महाराष्ट्र में पांच मंजिला इमारत गिरी, करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र में पांच मंजिला इमारत गिरी, करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका
X
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिल गिर गई। जानकारी मिली है कि इस इमारत में करीब 50 लोग फंसे हैं।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिल गिर गई। जानकारी मिली है कि इस इमारत में करीब 50 लोग फंसे हैं। हालांकि 15 लोगों को बचा लिया गया है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम पूणे से भेजी गई है।

30 लोग अभी तक निकाले गए

महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिल गिर गई है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में करीब 47 फ्लैट हैं। इमारत ढ़हने के बाद मलबे में करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए एनडीआरएफ टीम पूणे से भेजी गई है। जानकारी मिली है कि अभी तक मलबे से 30 लोगों को निकाला जा चुका है।

12 साल पहले बनी थी इमारत

शुरूआती जानकारी के अनुसार, इस इमारत को करीब 12 साल पहले बनाया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि अभी इस बिल्डिंग से सभी लोगों को निकालने में 2-3 घंटे का वक्त लग सकता है। एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी है कि अभी भी करीब 50 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। बता दें कि राहत कार्य में एनडीआरएफ की तीन टीमें तैनात है।

अमित शाह ने किया ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में इमारत का गिरना काफी दुखद है। NDRF के महानिदेशक से बात की गई है कि वे हर संभव सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि टीमें रास्ते में हैं और जल्द से जल्द बचाव कार्य में सहायता करेंगी।


Tags

Next Story