महाराष्ट्र: चंद्रपुर में सीवेज टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत, कई की हालत गंभीर

महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले (Chandrapur district) में एक भूमिगत सीवेज टैंक की सफाई के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) के तीन संविदा कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस (Police) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे के वक्त चार कर्मचारी 10 फुट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरे। लेकिन, जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए तो कुछ अन्य साथी कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया।
वहीं रामपुर ग्राम पंचायत का एक सफाईकर्मी भी टंकी में उतर गया, वह भी वापस नहीं आया। जिसके बाद टैंक को ढकने वाले स्लैब को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया। स्थानीय लोगों ने रामपुर ग्राम पंचायत के कर्मचारी और चार अन्य कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्सन ने दो मजदूरों राजू जंजारला और सुभाष खंडालकर को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि एक अन्य कार्यकर्ता सुशील कोर्डे की हालत गंभीर है, जिन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। कुल मिलाकर इस घटना तीन मजदूरों की मौत हो गई। आगे बताया कि सफाईकर्मी (क्लीनर) शंकर अंदगुला और एक अन्य कर्मचारी प्रमोद वावितकर का इलाज चंद्रपुर में चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS