Maharashtra: माता पिता ने पांच साल की मासूम बच्ची को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से की हत्या

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में एक पांच साल की मासूम बच्ची की उसके माता पिता और चाची ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची (Innocent Girl) की हत्या काले जादू (Lack Magic) के चक्कर में की गई है। पुलिस (Police) ने बताया कि ये घटना शुक्रवार-शनिवार रात की है। उसके परिजनों ने घटना का वीडियो भी बनाया।
पुलिस ने कहा कि इस मामले के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बच्ची के 45 वर्षीय पिता सिद्धार्थ चिमने, 42 वर्षीय मां रंजना और 32 वर्षीय चाची प्रिया बंसोड़ शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, सिद्धार्थ चिमने सुभाष नगर का रहने वाला है। वह यूट्यूब पर एक स्थानीय समाचार भी चैनल चलाता है।
जुलाई के महीने में सिद्धार्थ चिमने अपनी पत्नी रंजना और दोनों बेटियों के साथ तकलघाट स्थित एक दरगाह पर गया था। आरोपी चिमने ने कहा कि जब से वह दरगाह पर गया था तब से ही वह अपनी छोटी बच्ची के व्यवहार में बदलाव महसूस कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने समझा कि बच्ची पर बुरी आत्माओं का साया है।इसके बाद परिजनों ने बच्ची पर से बुरी आत्माओं का साया खत्म करने के लिए काला जादू करने की ठानी। उन्होंने देर बच्ची पर काला जादू करना शुरू किया और इस दौरान उन्होंने इसका वीडिया भी बनाया। पुलिस ने बताया, वीडियो में बच्ची का पिता चिमने, मां रंजना और चाची प्रिया उससे कुछ सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन बच्ची उनके द्वारा किए जा रहे सवालों के जवाब नहीं दे पा रही है। जिसके चलते वे उसे पीटते हैं। परिजनों ने बच्ची को इतना पीटा की वो बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी शनिवार सुबह बच्ची को एक दरगाह पर ले गए। बाद में बच्ची को सरकारी अस्पताल ले गए। परिजन बच्ची को सरकार अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। सुरक्षाकर्मियों को इस पर शक हुआ, जिसके पास उन्होंने पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को पकड़वा दिया। बता दें पुलिस को वीडियो आरोपी के मोबाइल से मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS