महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार में दिखे कोविड-19 के लक्षण, 2 ड्राइवर समेत 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार में दिखे कोविड-19 के लक्षण, 2 ड्राइवर समेत 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
X
पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने बताया कि अजित पवार में कोविड-19 के लक्षण देखे गए हैं। वे अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

देश के महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में कोरोना वायरस को प्रकोप अभी जारी है। एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ( Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण देखे गए हैं। डिप्टी सीएम अजित पवा के दो ड्राइवर और दो स्टाफ के सदस्यों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस बात की पुष्टि की है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार का परिवार दिवाली समारोह में शामिल होने के लिए बारामती में था। हालांकि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने बताया कि अजित पवार में कोविड-19 के लक्षण देखे गए हैं। वे अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के दो स्टाफ सदस्यों और दो ड्राइवरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में बता दें कि बुधवार को कोविड-19 के 1193 केस दर्ज किए गए थे। जबकि 39 लोगों की मौत हुई थी। अब महाराष्ट्र में कुल 18691 एक्टिव केस हैं। जबकि, अबतक कुल 1,40,345 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 64,56,263 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं देश बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस 12,729 नए मामले दर्ज किए हैं और 221 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन में 12,165 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,48,922 रह गई है। इन सभी का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story