महाराष्ट्रः अजीत पवार बीजेपी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं, बोले- राज्य को स्थाई सरकार देंगे

महाराष्ट्र में एनसीपी खतरे में है। विधायक दल के नेता अजीत पवार ने भाजपा का साथ दे दिया है तो वहीं दूसरी तरफ शरद पवार अजीत को मनाने में जुटे हुए हैं। लगातार पार्टी के अन्य नेता भी अजीत को मनाने में जुटे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी के अंतरिम विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजीत से मुलाकात और भाजपा को छोड़ वापस पार्टी के साथ खड़े होने की बात कही है, लेकिन उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मैंने भाजपा का साथ छोड़ा तो एनसीपी खतरे में पढ़ जाएगी।
Thank you. https://t.co/OPK5r4n0ni
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019
एनसीपी नेता अजीत पवार को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में एनसीपी नेता को जेल में डालने के भाजपा के चुनावी वादे का क्या हुआ। लेकिन वो इसी अपने वक्त के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
संजय राउत का अजीत पर हमला
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में वोट मांगते हुए कहा कि जब वे सत्ता में आएंगे तो वे अजीत पवार को सलाखों के पीछे डाल देंगे। अब जब वह उपमुख्यमंत्री हैं, तो वो वादा पूरा करें। आर्थर रोड जेल में उनका कार्यालय और फडणवीस सरकार चलाने के लिए वहां जाएंगे।
बता दें कि बीते शनिवार सुबह 10-12 एनसीपी के कुछ विधायकों ने अजीत पवार के साथ शपथ ली थी। उनमें से 9 वापस आ गए। अजीत पवार को 4-5 विधायकों का समर्थन है। लेकिन इतने से काम नहीं चलने वाला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS