आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से नामांकन दाखिल किया, उद्धव ठाकरे बोले- मैं वचन देता हूं जनता जब बुलाएगी आदित्य हाजिर होंगे

आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से नामांकन दाखिल किया, उद्धव ठाकरे बोले- मैं वचन देता हूं जनता जब बुलाएगी आदित्य हाजिर होंगे
X
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : आदित्य ठाकरे, ठाकरे खानदान से नामांकन करने वाले आदित्य पहले सदस्य बन गए हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले आदित्य ठाकरे ने रोड शो किया। आदित्य ठाकरे के रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बीएमसी दफ्तर पहुंचकर वर्ली विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी मां, पिता और उनका छोटा भाई तेजस भी मौजूद रहा।

इसी के साथ आदित्य ठाकरे, ठाकरे खानदान से नामांकन करने वाले आदित्य पहले सदस्य बन गए हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले आदित्य ठाकरे ने रोड शो किया। आदित्य ठाकरे के रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला।

मैं वचन देता हूं जनता जब बुलाएगी आदित्य हाजिर होंगे

आदित्य ठाकरे के नामांकन दाखिल करने के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी युवा सोच के साथ आगे पढ़ेगी। मैं वचन देता हूं कि जनता जब आदित्य को बुलाएगी वह हाजिर होंगे।

जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है

आदित्य ठाकरे ने रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जनता जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा। बता दें कि 29 साल की उम्र में आदित्य ठाकरे अपना पहला चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और बाल ठाकरे के पोते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे के रोड शो शुरू होने से पहले महाराष्ट्र सीएम ने उन्हे फोन कर आशीर्वाद दिया। आदित्य ठाकरे के नामांकन दाखिल के दौरान सीएम फडणवीस भी मौजूद नहीं। नामांकन के दौरान उद्धव और भाई तेजस भी आदित्य के साथ मौजूद रहे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story