महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का दावा- हमारा गठबंधन तीन चौथाई सीटें हासिल करेगा

चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 सीटों लिए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घाषित किए जाएंगे। चुनाव के ऐलान के बाद महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने बयान दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेंद्र यादव ने कहा है कि राज्य में हमारा गठबंधन मजबूत है। हम मजबूती से एक साथ काम कर रहे हैं। कल शिवसेना प्रमुख ने भी एक बयान दिया है। सीट बंटवारे की घोषणा सही समय पर की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अब भाजपा के साथ महाराष्ट्र के विकास का समय आ गया है। हम इस बार बेहतर अंतर से चुनाव जीतेंगे। राज्य में हमारा गठबंधन तीन चौथाई सीटें हासिल करेगा।
Bhupender Yadav, BJP In-charge of assembly polls in Maharashtra: Now it is time for the development of Maharashtra with BJP. We will win this election with a better margin this time; our alliance will win 3/4th of the seats in the state. https://t.co/mrFEVG01sd
— ANI (@ANI) September 21, 2019
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है। नामांकन पत्र की जांच पांच अक्टूबर को की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS