महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 7381 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, 5576 हुए स्वीकार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 7381 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, 5576 हुए स्वीकार
X
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के मुताबिक राज्य में कुल 7381 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से 5576 उम्मीदवारों के नामांकन को स्वीकार कर लिया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने जा रहे हैं। राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए विभिन्न पार्टियों और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर दिया है।

नामांकन वापसी की तारीख 7 अक्टूबर है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के मुताबिक राज्य में कुल 7381 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से 5576 उम्मीदवारों के नामांकन को स्वीकार कर लिया गया है। जबकि 1123 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वहीं 8 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया है।

भेकर सीट से सबसे अधिक उम्मीदर चुनावी मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक नांदेड़ जिले के भेकर सीट से सबसे अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से 135 अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि सबसे कम महज चार-चार प्रत्याशियों ने मुंबई के माहिम और सेवरी से नामांकन दाखिल किया है।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कांग्रेस के आशीष देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं।

मैं रिकार्ड जीत दर्ज करूंगा

कांग्रेस के आशीष देशमुख ने दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। बता दें की सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं आश्वस्त हूं कि आशीर्वाद हमारे साथ है। मैं रिकार्ड जीत दर्ज करूंगा।

बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र की वर्ली सीट से नामांकन दाखिल किया है। यह पहली बार है जब ठाकरे परिवार से कोई चुनावी मैदान में उतरा है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story