महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : NDA के सहयोगी दल RPI ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को दिया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : NDA के सहयोगी दल RPI ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को दिया टिकट
X
रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे को सतारा की फलटन सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे को सतारा की फलटन सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) का प्रमुख सहयोगी दल है। राज्य में यह गठबंधन का हिस्सा है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को मिली छह सीटें

महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को 6 मिली हैं। आरपीआई ने सतारा की फलटन, सोलापुर की मालशिर, नांदेड़ की भंडारा, नायगांव, परभणी की पथरी और शिवाजी नगर की मानखुर्द विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतरे हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई तीन बार लड़ चुके हैं चुनाव

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे 3 बार चेंबूर सीट से चुनाव लड़े हैं, लेकिन तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बार चेंबूर सीट शिवसेना के पास है। दीपक निखलजे को पार्टी ने फलटन से चुनावी मैदान में उतारा है, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन फलटन का ही रहने वाला है।

जाकनरी के लिए आपको बता दें कि राजनीतिक पार्टियों ने महाराष्ट्र का रण जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story