Maharashtra Elections : संजय दत्त बोले- मेरे 'छोटे भाई' की तरह हैं आदित्य ठाकरे, दी जीत की शुभकामनाएं

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Bollywood Actor Sanjay Dutt) ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे आदित्य ठाकरे को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार के ऐसे पहले शख्स हैं जो चुनावी मैदान में उतरे हैं। वह जनता से सीधे तौर पर मिलकर संवाद कर रहे हैं।
मिली जनानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि आदित्य ठाकरे 'मेरे लिए छोटा भाई' जैसा है। वह बालासाहेब ठाकरेजी के शानदार वंशज हैं, जिन्होंने मेरा और मेरे परिवार का बहुत समर्थन किया है। बालासाहेब एक पिता की तरह हैं। मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता। उद्धव भाई उन्ही की तरह हैं।
मुझे उम्मीद है कि वह एक विशाल जनादेश के साथ जीतेंगे
संजय दत्त ने कहा कि मैं आदित्य ठाकरे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह एक विशाल जनादेश के साथ जीतेंगे क्योंकि हमें अपने देश में गतिशील युवा नेताओं की आवश्यकता है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।
गौरतलब है कि वर्ष 1966 में बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था का ठाकरे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। उस समय से ही ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने ना कोई चुनाव लड़ा है और ना वे किसी संवैधानिक पद पर काबिज हुआ है। लेकिन साल 2019 में पहली बार बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
बाल ठाकरे ने किया था संजय दत्त का समर्थन
रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन उन्होंने अपना इरादा बदला और चुनाव नहीं लड़ा। 1993 मुम्बई बम विस्फोट मामले में जब संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था उस समय बाल ठाकरे ने उनका समर्थन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS