पीएफआई पर महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन, PFI के 4 सदस्यों को पनवेल से किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (Popular Front of India) के खिलाफ एक और कार्रवाई देखने को मिली है। महाराष्ट्र में एटीएस (ATS) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के चार सदस्यों को पनवेल से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रतिबंधित संगठन (PFI Ban) की राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य, स्थानीय इकाई का एक सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के पीएफआई पर प्रतिबंध के बावजूद एटीएस को पनवेल में संगठन के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस की टीम ने मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पनवेल में छापा मारा और पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया।
Maharashtra ATS arrested PFI Panvel secretary & 2 other members of the banned organisation after they received information of their meeting in Panvel. Anti-Terrorism Squad is further probing the said crime: ATS
— ANI (@ANI) October 20, 2022
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के बाद, चारों को मुंबई में एटीएस ( Mumbai ATS) की काला चौकी इकाई में कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10 के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। सरकार ने पिछले महीने PFI और उसके कई सहयोगियों पर ISIS जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। पिछले महीने कई राज्यों में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पीएफआई से जुड़े 250 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS