महाराष्ट्र एटीएस ने कश्मीर से एक आतंकी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र एटीएस ने कश्मीर से एक आतंकी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) एटीएस ने पुणे (Pune) से एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद जुनैद है। उसे एटीएस की टीम ने पुणे के दापोडी से गिरफ्तार किया था।

महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) को बड़ी कामयाबी मिली है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) एटीएस ने पुणे (Pune) से एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद जुनैद है। उसे एटीएस की टीम ने पुणे के दापोडी से गिरफ्तार किया था। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के लिए काम करता था। इसी मामले में एटीएस ने अब एक आतंकी को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। जुनैद इस आतंकी के लगातार संपर्क में था।

बता दें कि जुनैद को गिरफ्तार कर एटीएस ने अदालत में पेश किया था। जहां से अदालात ने जुनैद को तीन जून तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया था। महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे के दापोडी में एक ऑपरेशन के तहत 28 वर्षीय मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि जुनैद के सीधे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध थे। बता दें कि दिल्ली स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र एटीएस को सूचना दी थी और फिर जुनैद एटीएस के रडार पर आ गया था।

मोहम्मद जुनैद दो साल में छह बार कश्मीर का दौरा कर चुका है। वह फेसबुक के जरिए आतंकी संगठन के संपर्क में आया था। जुनैद सिम कार्ड बदलकर फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार सक्रिय रहता था। वह नए लोगों की भर्ती कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। जुनैद तीन अन्य लोगों के संपर्क में था और वह हथियार खरीदने के लिए फंड जुटा रहा था। इन्होंने महाराष्ट्र में कई जगहों पर रेकी भी की। आतंकी संगठनों ने उसके बैंक अकाउंट में कई बार रूपये भी भेजे थे। जिनका इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए करता था।

Tags

Next Story