Mansukh Hiran Murder Case: महाराष्ट्र ATS ने सुलझाई मनसुख हिरन केस की गुत्थी, सचिन वाजे को बनाया मुख्य आरोपी

Mansukh Hiran Murder Case: महाराष्ट्र ATS  ने सुलझाई मनसुख हिरन केस की गुत्थी, सचिन वाजे को बनाया मुख्य आरोपी
X
एटीएस द्वारा नरेश गोर और विनायक शिंदे को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नरेश गोर एक क्रिकेट सट्टेबाज है, विनायक शिंदे लखन भैय्या के एनकाउंटर में सहायता का आरोपी है और छोटा राजन का सहयोगी है।

Mansukh Hiran Murder Case: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दावा किया है कि मनसुख हिरन हत्या मामले की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में सचिन वाजे मुख्य आरोपी हैं। इंडिन एक्सप्रेस के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस के डीआईजी शिवदीप लांडे ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया शेयर करते हुए लिखा कि हमने रहस्यमय मनसुख हिरन हत्याकांड को सुलझा लिया है। मैं अपने एटीएस अधिकारियों और टीम को सलाम करता हूं, जिन्होंने दिन-रात काम किया और नतीजे मिले। यह मेरे करियर के सबसे मुश्किल मामलों में से एक है।

एटीएस द्वारा नरेश गोर और विनायक शिंदे को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नरेश गोर एक क्रिकेट सट्टेबाज है, विनायक शिंदे लखन भैय्या के एनकाउंटर में सहायता का आरोपी है और छोटा राजन का सहयोगी है। मनसुख हिरेन हत्याकांड की जांच में एटीएस को 3 मोबाइल फोन मिले हैं और गुजरात राज्य में रजिस्टर वोडाफोन के कुल आठ सिम कार्ड भी मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएस को मनसुख के शरीर पर जितनी भी सोने की ज्वैलरी थी इसके अलावा घड़ी, पर्स, डेबिट और क्रेडिट कार्ड थे वो नहीं मिले हैं। एटीएस टीएम इसकी जांच कर रही है कि यह साजिश कब रची गई थी। इसमें और कौन-कौन शामिल है, खून कहां किया गया था और सबूतों को कहां नष्ट किया गया है।

मामला में आया दूसरा मोड़

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मामले में एक दूसरा मोड़ भी आ चुका है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिस कारण महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने पत्र में राज्य गृहमंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपए की वसूली करने के लिए कहा था।

Tags

Next Story