महाराष्ट्र: एटीएस ने वसई इलाके से दो लोगों को किया गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS- एटीएस) द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पालघर (Palghar) के वसई इलाके (Vasai Area) से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों के पास से 5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है। एटीएस की ओर से कहा गया कि पालघर जिले के वसई क्षेत्र के पेलहारे गांव में मादक पदार्थ तस्करी के होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर 2,60,000 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन के साथ 1 किलो 724 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
एटीएस ने आगे बताया कि दोनों आरोपी 46 वर्षीय अलीम मोहम्मद अख्तर और 40 वर्षीय छोटा मोहम्मद नासिर उत्तराखंड के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 15 फरवरी तक के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया है।
एटीएस ने यह भी कहा कि अपनी जांच के दौरान, उन्होंने पाया कि आरोपी नई जोड़ी के जूते के बीच में खाली जगह का उपयोग करके राजस्थान से मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। एटीएस ने 3 पेडलरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से 2 को वसई से गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक नार्को-आतंकवाद मॉड्यूलका भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने 18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि मॉड्यूल का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब उरी के थाना प्रभारी (एसएचओ) के नेतृत्व में एक टीम दाची से बासग्रान की ओर इलाके में गश्त कर रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS