उत्तर भारतीयों को लेकर राज ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र बीजेपी चीफ से मुलाकात के बाद बदले सुर

उत्तर भारतीयों को लेकर राज ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र बीजेपी चीफ से मुलाकात के बाद बदले सुर
X
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को मुलाकात की।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को मुलाकात की। राज ठाकरे और चंद्रकांत पाटिल की मुलाकात के बाद बीजेपी और एमएनएस के गठबंधन के कयान पर फिलहाल रोक लगती दिखी है।

चंद्रकांत पाटिल से मुलाकात के बाद राज ठाकरे ने कहा है कि उनके मन में उत्तर भारतीयों के लिए कोई कटुता या द्वेष नहीं है। राज ठाकरे हिंदूत्व के मुद्दे पर अब और आक्रामक होंगे। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने राज ठाकरे से उनके कृष्णाकुंज स्थित आवास पर मुलाकात की।

बैठक के बाद चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मेरी राज ठाकरे से मुलाकात हुई। उसने मुझे चाय के लिए बुलाया था। इस दौरान हमने राजनीति पर भी बात की। मैंने उनसे कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए आपको उत्तर भारतीयों के प्रति अपना रुख बदलना होगा। जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे मन में उत्तर भारतीयों के लिए कोई नफरत या कटुता नहीं है। मैं यूपी-बिहार भी जाऊंगा और कहूंगा कि यहां के स्थानीय लोगों को नौकरियों में 80 फीसदी जगह दी जाए।

गठबंधन का कोई इरादा नहीं

पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे और मैं नासिक में थे। वहां हमारा आकस्मिक दौरा था। फिर उन्होंने मुझे चाय के लिए घर आने का न्यौता दिया। यह वही दौरा है। अभी हमारी एक साथ चुनाव लड़ने की कोई चर्चा नहीं है। ऐसे में बीजेपी और एमएनएस के गठबंधन पर फिलहाल रोक है।

अगर मनसे और बीजेपी एक हो जाते हैं तो निश्चित तौर पर महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक साथ आने की खबरें चर्चा में आई हैं। इससे पहले नितिन गडकरी और राज ठाकरे वर्ली में मुलाकात कर चुके हैं।

Tags

Next Story