कोरोना संक्रमण से भाजपा के पूर्व विधायक पास्कल धनारे का निधन, अस्पताल में तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण से भाजपा के पूर्व विधायक पास्कल धनारे का निधन, अस्पताल में तोड़ा दम
X
देर रात परिवार ने गुजरात के अस्पताल से मुंबई के अस्पताल में कराया था भर्ती। सोमवार सुबह ली आखिरी सांस।

तेजी से फैलता कोरोना संक्रमण अब और भी घातक बनता जा रहा है। यही कारण है कि अब मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में एक के बाद एक (Covid 19 Positive) कोरोना संक्रमण के हजारों केस सामने आ रहे हैं। इसबीच ही कोरोना से संक्रमित महाराष्ट्र में (Bjp Former Mla) भाजपा के पूर्व विधायक का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उन्हें रविवार रात ही गुजरात के अस्पताल से मुंबई के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां सोमवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में पालघर जिले के धनाऊ से भाजपा के पूर्व विधायक रहे पास्कल धनारे का सोमवार सुबह कोरोना के चलते निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित थे। जिसके बाद उनका इलाज गुजरात के एक अस्पताल में चल रहा था। यहां अचानक ही तबीयत ज्यादा खराब होने पर रविवार देर रात परिवार ने धनारे को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 49 वर्षीय पूर्व विधायक पास्कल धनारे का निधन हो गया। बता दें कि धनारे महाराष्ट्र के पालघर जिले के धनाऊ विधानसभा से भाजपा के 2014 से 2019 तक विधायक रहे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

Tags

Next Story