महाराष्ट्र बीजेपी को लगा बड़ा झटका, एनसीपी में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे

महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि ये दावा राज्यमंत्री जयंत पाटिल ने किया है।
बीजेपी ने की इस्तीफे की पुष्टि
बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल होने वाले हैं। उनके इस्तीफे की पुष्टि बीजेपी के तरफ से भी कर दी गई है। जानकारी मिल रही है कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को एनसीपी की सदस्यता लेंगे। बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ खडसे को उद्धव सरकार मंत्री पद सौंप सकती है। जानकारों का मानना है कि शिवसेना में वो कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभाल सकते हैं।
शरद पवार ने दिया था बयान
एनसीपी नेता शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र बीजेपी में एकनाथ खडसे के साथ किया जा रहा व्यवहार बिल्कुल सही नहीं है। उन्हें पार्टी में साइडलाइन किया जा रहा है। उसी वक्त से ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के बयान ने इन कयासों को दरकिनार कर दिया था। लेकिन अब इस बात की पुष्टि बीजेपी ने भी कर दी है कि एकनाथ खडसे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS