महाराष्ट्र : भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' शुरू, इन चार नेताओं मिली आंकड़े जुटाने की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र : भाजपा का ऑपरेशन लोटस शुरू,  इन चार नेताओं मिली आंकड़े जुटाने की जिम्मेदारी
X
महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच बीजेपी ने अब 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से बहुमत का आंकड़ा तक पहुंचे के लिए एक टीम बनाई है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में मिलकर सरकार तो बना ली है लेकिन अब उनके सामने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना बड़ी चुनौती है। भाजपा के नेता दावा भी कर रहे हैं कि वह विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में जरूर पास होंगे।

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच बीजेपी ने अब 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से बहुमत का आंकड़ा तक पहुंचे के लिए एक टीम बनाई है। इसमें भाजपा के चार नेता नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक और बबनराव पचपुते शामिल हैं।

नेताओं को दी गई बहुमत का आंकड़ा जुटाने की जिम्मेदारी

इन चारों नेताओं की ही बीजेपी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी दी है। बताया जा रहा है कि इन नेताओं को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजनीतिक दलों को सताया खरीद- फरोख्त का डर

गौरतलब है कि विधायकों की खरीद- फरोख्त के डर से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल में रखा है। अब खबर है कि एनसीपी अपने विधायकों को रेनेसंस होटल से हायत में शिफ्ट करेगी। ताकि भाजपा विधायकों की खरीद- फरोख्त न कर सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story