महाराष्ट्र: सिंधुदुर्ग में मालवन के पास समुद्र में नाव पलटी, कई लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में तारकरली समुद्र तट पर आज दोहपर एक पर्यटक नाव डूब गई। 20 पर्यटकों को लेकर स्कूबा डाइविंग से लौटते वक्त नाव किनारे के करीब पहुंची तो डूब गई। हादसे में दो की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर है। इस नाव का नाम जय गजानन है।
नाव में करीब 20 पर्यटक स्कूबा डाइविंग के लिए सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूबा डाइविंग से लौटते समय समुद्र तट के पास नाव डूबी है। छह पर्यटकों को इलाज के लिए मालवन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाव में सवार अन्य सभी पर्यटकों को बचा लिया गया है।
प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए नाव चालक व मालिक पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच की जा रही है कि नाव की यात्री क्षमता क्या थी, क्या सभी पर्यटकों को लाइफ जैकेट दी गई थी। मौके पर पुलिस और कलेक्टर मौजूद हैं। इस हादसे में अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच शुरुआती जानकारी सामने आ रही है कि हादसे मरने वाले पर्यटक मुंबई और पुणे के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नाव में 15 से 20 लोग सवार थे। करीब 12.30 बजे समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरें उठने लगीं। इन लहरों से बचने के प्रयास के दौरान नाव पर लहरें आईं और वह एक तरफ पलट गई।
चश्मदीदों ने बताया कि नाव दो-तीन बार पलटी। लहरें नाव धकेली जा रही थीं। उसी समय कई लोगों के नाक और मुंह में पानी भर गया। बता दें कि महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग किले से सटे तारकरली स्कूबा डाइविंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। महाराष्ट्र में स्कूबा डाइविंग के लिए तारकरली बीच पहली पसंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS