Maharashtra By-Election: महाराष्ट्र की सियासत में Twist, बीजेपी नहीं लड़ेगी अंधेरी पूर्व विधानसभा का उपचुनाव

मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Andheri East Assembly Seat) 3 नवंबर को होना है। इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया हैं। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को यह जानकारी दी। चंद्रशेखर ने नागपुर में कहा, 'भाजपा ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
मुरजी पटेल, जिन्होंने भाजपा से नामांकन दाखिल किया था, वह अब इसे वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें अपनी जीत पर पूरा यकीन था। हालांकि बीजेपी लंबे समय से राज्य में ऐसा करती आई है। यह लोगों के लिए एक उदाहरण है कि जीतते हुए भी हमने अपना नामांकन वापस ले लिया। देवेंद्र फडणवीस की ओर से लिया गया एक बड़ा फैसला है।
बता दें कि इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लट्टे के निधन के कारण उपचुनाव अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहा है। उपचुनाव (By-Election) के लिए नामांकन वापस लेने का सोमवार आखिरी दिन है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने इस सीट से रमेश लट्टे की पत्नी रितुजा लट्टे को मैदान में उतारा है।
जिसे विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को उपचुनाव में रितुजा लट्टे (Rituja Latte) के निर्विरोध चुनाव की मांग की, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से दिवंगत रमेश लट्टे के प्रति सम्मान जताने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारने की अपील की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS