मंत्रालयों के आंवटन पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी और शिवसेना (BJP-Shivsena) की सरकार में एक महीने से लटके हुए मंत्रिमंडल के विस्तार जल्द होने वाला है और साथ ही मंत्रालयों के आवंटन को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बड़ा बयान दिया। सीएम ने संकेत देते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आवंटन जल्द से जल्द होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आवंटन जल्द से जल्द तय किया जाएगा। हम डिप्टी सीएम के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं।
Allocation for ministries for state cabinet formation will be decided as soon as possible. We along with the Deputy CM are working on the growth of the state: Maha CM Eknath Shinde pic.twitter.com/SXNa5zUaS7
— ANI (@ANI) July 31, 2022
मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे से संजय राउत के खिलाफ हो रही ईडी की जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मामले की जांच जारी है। अगर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो वो डर क्यों रहे हैं। वो महा विकास अघाड़ी सरकार के बड़े नेता थे। अगर आपको लगता है कि केंद्र सरकार के कहने पर ईडी काम कर रही है तो इस पर सुप्रीम कोर्ट को कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल, अभी मामले की जांच जारी है।
वहीं दो दिन पहले राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट में बीजेपी और शिंदे गुट के बीच 65-35 फीसदी का फॉर्मूला तय हुआ है। इसमें निर्दलीय को भी मौका दिया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई कैबिनेट में बीजेपी के 24 से 25 विधायक और शिंदे गुट के 15 विधायक मंत्री बनेंगे। फडणवीस और शिंदे ने इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। शिंदे गुट ने 50 फीसदी और बीजेपी गुट ने 50-60 फीसदी के फॉर्मूले को रखा है। शिवसेना के खिलाफ बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। एक दिन पहले, उद्धव ठाकरे को शिव के बहुमत से विद्रोह के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की सरकार गिर गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS